केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया गायत्री परिवार, दिए इतने करोड़

केरल बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने सवा करोड़ रुपये का चेक गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया।
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि गायत्री परिवार केरल बाढ़ प्रभावितों के बीच मुस्तैदी के साथ खड़ा है। परिवार के हजारों स्वयंसेवक केरल के विभिन्न जिलों में भोजन, मेडिकल, सामुदायिक भवनों के पुनर्निमाण, सफाई अभियान, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि राहत कार्य में जुटे हैं।
उन्होंने बताया गुजरात भूकंप, केदारनाथ त्रासदी हो या अन्य कोई विपदा गायत्री परिवार ने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को भेंट की गई इस राशि से पीडि़त मानवता की सेवा में सहायता होगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डा प्रणव पंड्या ने प्रधानमंत्री को बताया कि केरल में सात सूत्रीय कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है।