उत्तराखण्ड
आईटीबीपी के मेन गेट से अब सिर्फ मेन लोगों की होगी इंट्री, जवान हुए नाराज

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ,आईटीबीपी, सीमाद्वार के मेन गेट से अब सिर्फ मेन लोगों की ही इंट्री होगी। आईटीबीपी के जवान सहित आम पब्लिक के लिए इस गेट पर अब नो इंट्री है। इस सख्ती के बाद आईटीबीपी के जवानों ने अंदरखाने विरोध शुरू कर दिया है। सीमाद्वार स्थित आईटीबीपी का मेन गेट पूर्व फौजियों व उनके परिवार सहित आईटीबीपी के जवानों के लिए बंद कर दिया गया है। इस गेट से अब ये लोग नहीं जा सकेंगे।

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस
आईटीबीपी परिसर में जाने के लिए अब इन लोगों को गेट नंबर दो का इस्तेमाल करना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के एक अफसर के निर्देश पर ऐसा किया गया है। मेन गेट से अब सिर्फ वीआईपी इंट्री ही होगी। वहीं दूसरी ओर ये गेट बंद हो जाने से यहां के जवानों में भी रोष है। जवानों का कहना है कि दूसरे गेट से आने जाने में कई तरह कि दिक्कतें हैं। दूसरे गेट से आने जाने में खस्ताहाल सड़क और जाम भी जवानों के लिए एक कारण है। जवानों की मांग है कि पहले की तरह मुख्य गेट से ही आने-जाने की अनुमति होनी चाहिए। मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि अफसरों के निर्देश पर ये किया गया है।