उत्तराखण्ड
पूर्व मंत्री की हुई खिंचाई, अधिवक्ताओ के लिए बनेंगे यहां नए चैंबर्स
देहरादून। जन केसरी
पुराने जेल परिसर में बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने पांच बीघा जमीन आंवटन की है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को चैंबर निर्माण का भूमि पूजन किया। साथ ही पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल की खिंचाई भी की।
दून बार एसोसिएशन की ओर से पुराने जेल परिसर के पास सरकार द्वारा आवंटित भूमि पूजन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसमें शामिल होना था, लेकिन अंतिम मौके पर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक उनके प्रतिनिधि के तौर पर भूमि पूजन के लिए पहुंचे। मंत्री मदन कौशिक और विधायक ने विधिवत भूमि पूजन किया।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मेरे से पहले पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मंच से अपने संबोधन में जमीन का आवंटन का श्रेय पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को दिया। जिसपर मंत्री कौशिक ने कहा कि दिनेश भाई आपकी मेहनत के लिए हम मना नहीं कर रहे हैं। आपकी सरकार ही ऐसी थी। कुछ करती थी लेकिन फाइल खो जाती थी। कौशिक ने कहा कि सरकारों में फाइल खोना अच्छी बात नहीं है। हमने पिछले दस महीने में इस फाइल को ढूंढकर जमीन पर काम कर दिखा रहे हैं। मंत्री कौशिश के इस चुटकी पर खूब ठहाके लगे।
यह रहे मौजूद
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, जिला जज एनएस धनिक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू), एसोसिएशन के सचिव अनिल पंडित, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, सुनील गामा, अमित डंगवाल, सुरेंद्र कुमार, प्रमिला, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद्र शर्मा, रजिया बेग, योगेंद्र सिंह तोमर, शिखर तिवारी, राजीव गुप्ता, प्रकाश टी पाल, अनिल गांधी, पृथ्वीराज चौहान, भरत सिंह नेगी, लकी, अल्पना जदली, सुरेंद्र पुंडीर, अजय बिष्ट, अनिल शर्मा, अजय सक्सेना, आसिफ खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।