एनडीए की पीओपी में पहली बार किसी लड़की को मिला गोल्ड मेडल, दून में रहती है ये लड़की
देहरादून। जन केसरी
केरल के कोच्ची में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की पासिंग आउट परेड में पहली बार किसी लड़की को गोल्ड मेडल मिला है। ये मेडल देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में रहने वाली आकांक्षा मेहरा को मिला है। आकांक्षा मेहरा के पिता जयपाल सिंह ने बताया कि आकांक्षा पहली ऐसी लड़की है जिसे ओवरऑल में गोल्ड मेडल मिला है। आजतक इस एकेडमी से किसी भी लड़की को गोल्ड मेडल नहीं मिला था।
शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (इंडियन नेवल एकेडमी) के 140वें बैच की पासिंग आउट परेड हुई। जहां आत्मविश्वास व जोश से लबरेज जेंटलमैन कैडेट ने परेड की। इस परेड में देहरादून की आकांक्षा मेहरा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। मुख्य अतिथि ने ओवरऑल में आकांक्षा मेहरा को गोल्ड मेडल से नवाजा। आकांक्षा मेहरा के पिता जयपाल सिंह बीएसएफ में हैं तथा इनकी पोस्टिंग ग्वालियर में है। वे मूल रूप से गांव सुंसियारी तहसील बेतालघाट नैनीताल के रहने वाले हैं।