दून में मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाश गिरफ्तार, दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल
देहरादून। जन केसरी
दून पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि ये पांचों पशु तस्करी करते हैं और गत दिनों देहरादून में लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के दो मामलों में वांछित थे। मुठभेड़ के दारौन दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए। आज पांचों बदमाशों को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस इनको जेल भेजेगी।
कैंट थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दून में अपहरण और छेड़छाड़ की घटनाओं की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी यूपी के फतेहपुर सहारनपुर के रहने वाले हैं। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ये बदमाश सोमवार को दोबारा से देहरादून आ रहे हैं। इसी आधार पर कैंट और क्लेमेंटटाउन की संयुक्त पुलिस टीम आशारोडी चैकपोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी। चेकिंग अभियान के दौरान सहारनपुर की ओर से एक सफेद रंग की टाटा सूमो शहर की ओर आ रही थी। पुलिस ने वाहन रोकने के लिए हाथ दिया तो कार चालक ने बैरियर तोड़ते हुए चंद्रबनी की ओर फरार हो गया। चार पुलिस एक बाइक और एक कार से बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए पुलिस की कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए इनको घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर रॉड सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया। मुठभेड के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में रईश पुत्र शमदद उर्फ पादू, सावेज पुत्र महमूद, नसीम पुत्र हमीद, एजाज पुत्र दिलशाद तथा एक नाबालिक है। ये सभी ग्राम गंदेवड़ा थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के हैं। जबकि कैंट थाना से दारोगा नवनीत भंडारी एवं कांस्टेबल पोपीन कुमार तथा क्लेमेंटटाउन थाने से कांस्टेबल गौरव कुमार और संदीप कुमार को चोट आई है।