बालिका निकेतन से 5 बच्चियां फरार
जन केसरी
शनिवार रात को बालिका निकेतन से 5 बच्चियां फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने पहले उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया बाद में पूछताछ के बाद मामला समझ में आया ।स्थानीय लोगों ने फिर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस बच्चों को साथ ले गई ।उधर 9:30 की घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस को विधिवत सूचना दी गई पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी ने बताया गया कि कंट्रोल रूम को रात 10:00 बजे बच्चियों के फरार होने की सूचना दी गई जबकि 9:30 में ही बच्चियां पकड़ी जा चुकी थी। इस पूरे मामले में गोलमाल की आशंका जताई जा रही है ।
गौरतलब है कि निकेतन की व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं अधिकारी निकेतन की सुरक्षा पुख्ता होने का दावा करते रहे बावजूद इसके शनिवार की घटना ने निकेतन के सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है घटना शनिवार रात की है स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मोहल्ले में कुछ बच्चों को घूमते हुए देखा स्थानीय लोगों ने पहले चोर समझकर पकड़ लिया पूछताछ के बाद बच्चों ने ऐसी जानकारी दीजिए इसके बाद उनके निकेतन से फरार होने के मामले में सूचना मिले स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बच्चों को साथ ले गई उधर यह भी बताया जा रहा है कि दिन में 5 बच्चियां फरार हो गई थी संभवता रात में अंधेरे होने का इंतजार कर रही थी अंधेरा होने के बाद वह संभवत शहर से बाहर भाग जाती है ऐसी स्थिति में घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना नहीं देना कई तरह के सवाल को जन्म दे रहा है गौरतलब है किसकी पहले निकेतन से बच्चियों के फरार होने की कई घटनाएं सामने आती रही ह बच्चियों को पकड़ने वाली में स्थानीय महिला निवेदिता जोशी मीनाक्षी बहुगुणा सती चमोली सौम्या जोशी कौशल्या असवाल आदि शामिल रहे स्थानीय लोगों ने बच्चियों को पकड़ने के बाद उसे बातचीत भी कि इस दौरान बच्चों के फोटो भी लिए तथा वीडियो बनाया स्थानीय लोगों ने सभी संबंधित फोटो तथा वीडियो पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं ।