खाद नहीं मिलने पर गन्ना समिति पर किसानों का हंगामा
लक्सर। दूरदराज के गांवों के कई किसान सोमवार सुबह खाद लेने लक्सर गन्ना समिति के गोदाम पहुंच गए। कई घंटे इंतजार के बाद पता चला कि गोदाम की छुट्टी है। यह भी बताया गया कि खाद शनिवार को खत्म हो गई है। नाराज किसानों ने परेशान करने का आरोप लगाकर हंगामा किया।
इस समय किसानों को गन्ना बुआई के लिए यूरिया और डाइ (डीएपी या एनपीके) खाद की जरूरत है। सोमवार सुबह कई गांवों के किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में खाद लेने लक्सर गन्ना समिति गोदाम आ पहुंचे। गोदाम खुलने का समय बीतने पर कर्मचारियों को फोन किया, तो पता चला कि सोमवार को छुट्टी है और खाद शनिवार से खत्म है। इससे नाराज किसान हंगामा करने लगे। कलसिया के जयसिंह ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2023 से खाद लेने के कागज बनवा रखे हैं। मोहनावाला के सोहनवीर ने 29 जनवरी, प्रहलादपुर के ओमपाल ने बीस जनवरी से कागज तैयार कराए थे। कहा कि समिति कर्मचारी उन्हें कई चक्कर कटवा चुके हैं। वे हर बार ट्रैक्टर ट्रॉली में डीजल फूककर आते हैं। लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली है। आरोप लगाया कि उन्हें सोमवार को बुलाया गया था, जबकि कर्मचारियों ने शनिवार रात को ही सारा खाद अपने जानने वालों को दे दिया है। इस दौरान किसी काम से कार्यालय आए समिति के एक अन्य कर्मचारी से किसनों की काफी बहस भी हुई। बाद में किसान परेशान होकर लौट गए। विरोध करने वालों में कलसिया से मदनपाल, तुंगल, संजीव कुमार, खेड़ी से जगपाल, जतिन, विपिन, जसवीर, कर्णपुर से मांगेराम, मोहनावाला से युनुस, बहादरपुर से विरेंद्र, लालचंदवाला से राजकुमार, सतकुमार, बादशाहपुर से देवी सिंह, ढाढेकी से सेठपाल, अजब सिंह, प्रहलादपुर से धर्मवीर, सोमपाल, दाबकी से महावीर, बीजोपुरा से गजेसिंह, नरोजपुर से गुलजार शामिल रहे।