किसानों ने चार घंटे तक बाधित रखा हाईवे
नारसन। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने हाईवे की एक लेन को करीब 4 घंटे तक बाधित रखा। इस दौरान कार्यकर्ता हाईवे पर ही धरना देकर बैठे रहे। यातायात एक लेने पर ही रेंगते हुए चला।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर करीब ग्यारह बजे ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर आ गए। नारसन बॉर्डर से लेकर मंडावली, लिब्बरहेड़ी आदि स्थानों पर हाईवे की हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली एक लेन पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए। जिससे हाईवे पर चल रहे यातायात का एक लेने पर ही दबाव बन गया। यातायात को सुचारू रखने के लिए यूपी बॉर्डर से लेकर मंगलौर तक पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखी। हाईवे पर एक लेन सुचारु होने से वाहन चालकों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वाहनों की स्पीड भी काफी कम रही। करीब चार घंटे तक हाईवे की एक लेन में यातायात बाधित रहा। नारसन में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टरों को हाईवे पर लगाकर धरना देकर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने आंदोलन को लेकर बैठक भी की। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने बताया कि जिले में जगह-जगह हाईवे पर किसानों ने मांगों को लेकर अपने ट्रैक्टर हाईवे की एक लन पर खड़े किए। उन्होंने कहा कि आंदोलन की अगली अगली रणनीति हाई कमान के आदेश पर तय की जाएगी। इस दौरान हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक चौधरी, सागर फोर, अमन, गुड्डू, विपिन कुमार, मांगेराम, कुलदीप सैनी, दीपक, जसवीर, लोकेंद्र, मदन सिंह, प्रदीप, सुशील, सुखराम, पाल सिंह, अभिषेक, नरेश कुमार, बिट्टू, विपुल, बबलू आदि मौजूद रहे।