नव्बे बीघा वन भूमि से हटाया कब्जा
रुड़की। खानपुर रेंज हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की साधुलाल के नेतृत्व में करीब 90 बीघा वन भूमि से कब्जा कटाया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का भी प्रयास किया।
उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की साधुलाल ने बताया कि आरक्षित वन सिकरौडा में टौंगिया गांव के लोगों द्वारा विगत कई सालों से वन भूमि पर कब्जा कर कृषि समेत अन्य कार्य किए जा रहे थे। पूर्व में सभी को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद लोगों ने वन विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं किया। ऐसे में टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंची। इसके बाद इन कब्जों को हटाते हुए टीम ने जगह जगह पिलर लगाए। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज करते हुए विरोध भी किया। बावजूद टीम ने कार्रवाई नहीं रोकी। उन्होंने बताया कि करीब 90 बीघा वन भूमि से कब्जा हटाया गया है। बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी खानपुर मोहन सिंह रावत, वन सुरक्षा दल हरिद्वार ओम प्रकाश शर्मा, उप वन क्षेत्राधिकारी संजय पंत, वन दारोगा रुड़की रेंजर अनीश सैनी, वन दारोगा खानपुर रेंज दाताराम, थाना कलियर से वन दारोगा किशोर सिंह, वन दारोगा खानपुर से राकेश कुमार, वन दारोगा लक्सर अरविंद कुमार चौहान, वन दारोगा खानपुर रेंज हरीश कुमार वालिया, शैलजा, मोहन सिंह रावत, नरेंद्र कुमार सैनी, देवेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, कविता देवी, अनु, कुसुम, मोनू कुमार, अभिनव, सुनील कुमार, मनवर सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
नोट- फोटो