असर: कैंट बोर्ड ने बदल दिया मतदान केंद्र

देहरादून, जन केसरी।
जन केसरी न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रकाशित खबर के बाद कैंट बोर्ड के अधिकारी हरकत में आए। जन केसरी ने कैंट बोर्ड देहरादून ने मतदान केंद्र में कर दिया खेल हेडिंग से खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद कैंट बोर्ड ने मतदान केंद्र में फेरबदल कर दिया है।
दरअसल, कैंट बोर्ड ने एक ही छेत्र में दो-दो मतदान केंद्र बना डाले। जबकि नियमानुसार कम से कम दो मतदान केंद्रों के बीच तीन सौ मीटर की दूरी होनी चाहिए। एक ही जगह मतदान केंद्र बनाने से कई तरह के सवाल उठने लगे थे। नेताओं ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है।
कैंट बोर्ड देहरादून ने वार्ड एक के लिए श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और वार्ड तीन के लिए बैडमिंटन कोर्ट ठाकुरपुर रोड को मतदान केंद्र बनाया था। इनदोनों मतदान केंद्र के बीच की दूरी पचास मीटर से भी कम थी। ये दोनों मतदान केंद्र भी वार्ड एक में ही है। जबकि नियमानुसार सभी वार्डों में मतदान केंद्र होना चाहिए। लेकिन कैंट बोर्ड ने वार्ड तीन के लिए उस वार्ड में कोई मतदान केंद्र नहीं बनाया है। इसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।
अब कैंट बोर्ड ने बैडमिटन कोर्ट मतदान केंद्र को केहरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया है।