उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में बुधवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में आंधी शुरू हो गई। श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में बुधवार अपराह्न लगभग 4.17 बजे हल्का भूकंप का झटका महसूस किया गया। केंद्रीय गढ़वाल विवि के कर्मचारी मनोज रतूड़ी और श्रीनगर निवासी मोहन कुमार ने बताया कि शाम को वह अपने ऑफिस में बैठे थे।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी इसका असर रहा। अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बॉर्डर पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल इन झटकों से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के झटके के बाद बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई
इससे पहले बीते साल 2 जून को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई थी। चिंता की वजह यह थी कि उस वक्त हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र था। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप के झटके के बाद राजधानी देहरादून में तेज हवाएं चलने लगीं। गढ़वाल के श्रीनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई।