बिहार

संत निरंकारी सत्संग भवन में दोहरे हत्या से दहला दून

देहरादून। जन केसरी
हरिद्वार बाई पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। मृतक युवकों में से एक निरंकारी मिशन के सेवादार था जबकि दूसरा गार्ड था। प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा है। पुलिस ने इस प्रकरण में आठ से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रही है।
नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास रोड पर निरंकारी मिशन का सत्संग भवन है। इसमें इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सेवादार राकेश डोभाल ने पुलिस को सूचना दी कि सत्संग भवन परिसर में दो लाशें पड़ी हैं। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। तत्काल डीआईजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एसपी सिटी प्रदीप कुमार राय के साथ ही अन्य कई थानों की पुलिस मैके पर पहुंची। मृतकों की पहचान कमल (45) पुत्र गबरू निवासी ग्राम गौरती ब्लॉक जखोली जिला रुद्रप्रयाग और सोनू कुमार (22) पुत्र राजवीर निवासी सेवला कला माजरा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों को सिर व चेहरे पर चोट के कुछ निशान हैं। लेकिन इन दोनों की हत्या की गई है या दुर्घटना में इनकी मौतें हुई हैं, इसके बारे में जांच चल रही है। सेवादारों के अनुसार कमल हाल ही में सत्संग भवन में आया था और यहां गार्ड की नौकरी करता था। जबकि सोनू कुमार काफी साल से निरंकारी मिशन में सेवादार के रूप में जुड़ा हुआ था। सोनू के परिजनों ने बताया कि वह शिवालिक कॉलेज से पॉलीटेक्निक में सीविल इंजीनियर का कोर्स कर रहा था, इस वर्ष उसका फाइनल था। सोनू के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि इस मामले में कुछ भी कहना अभी जल्दीबाजी होगा। पुलिस सभी दिशाओं में जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button