उत्तराखण्ड
27 फरवरी को दून बार एसोसिएशन का होगा चुनाव, ये होंगे प्रत्याशी
देहरादून। जन केसरी
दून बार एसोसिएशन की चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे और इसी दिन शाम को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके लिए नामांकन 12 फरवरी को होंगे।
दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू) ने बताया कि 12 फरवरी को एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए सुबह नौ से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 14 फरवरी के दिन नाम वापसी होंगी। जबकि 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगा। मतदान में करीब 2900 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह होंगे प्रत्याशी
बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव शर्मा उर्फ बंटू और मनमोहन कंडवाल दोनों अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार हैं ।इसके अलावा कुछ और अधिवक्ता भी इस लाइन में है । जबकि सचिव पद के लिए प्रकाश टी पाल, वर्तमान सचिव अनिल पंडित, अनिल कुमार शर्मा और अजय बिष्ट भी दावेदारी में है।