उत्तराखण्ड
दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन होगा देहरादून में
देहरादून। राजधानी के प्रेस क्लब में वृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यह आयोजन सांई इंस्टीट्यूट आॅफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड सांईसेज और रूद्रा इंवेट दिल्ली के सौजन्य से किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देहरादून के सांई इंस्टीट्यूट में होने वाले दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन की जानकारी देना है।
इस अवसर पर रूद्रा इंवेट की प्रबन्धकीय निदेशक अंजली शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला जिसका नाम ‘‘सितारे बोल उठेगें’’ रखा गया है का आयोजन पहली बार देहरादून में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और सांई इंस्टीट्यूट के चैयरमेंन हरीश अरोड़ा होंगे।
इस अवसर पर जाने माने ज्योतिषाचार्य एच. एस. रावत, एस्ट्रो ज्योतिष सम्राट अंकुश खुराना, डाॅ. हरलीन, के.पी एस्ट्रोलाॅजर, धीरज जी रोहतक वाले इसके साथ ही राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त हस्तविज्ञान, कुण्डलीविज्ञान, अंकशास्त्र के ज्ञाता विद्धान मौजूद रहेंगे। यह कार्यशाला ज्योतिष में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए है, अतः इसमें किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाएगा। यदि उपाय से सम्बधित कोई जानकारी या सुझाव ज्योतिषाचार्य से मांगे जाएं तो वे अपनी इच्छा से परामर्श शुल्क ले सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन में अंजली शर्मा, गौरव शर्मा, और डाॅ. हरलीन मौजूद रहे।