जिला पंचायत के जेई भर्ती में धांधली का आरोप
देहरादून। जन केसरी
विकास भवन परिसर लदाडी में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने अपने कक्ष में प्रेसवार्ता की। कहा कि जिला पंचायत की बैठक में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग की गयी है जबकि कुछ अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग हेतु अपने अधीनस्थ को भेजा गया था। जिला पंचायत द्वारा अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने की बात सही नहीं है।
मेरे द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा अधूरी फाइल प्रेषित कर पास करने के दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि विगत वर्ष 2012 से अबतक विधायक निधि के लम्बित करीब 300 फाइल के कार्यो की 30% के भुगतान पर पूर्व में उनके द्वारा शासन के दिए गए नियमों के अनुपालन करने के निर्देश दिए गए थे। कार्यो के फाटो सहित फाइल भेजने को लिखित रूप में भी कहा गया। जबकि जिला पंचायत द्वारा उनके एवं शासन के निर्देशों का अनुपालन न करते हुए फाइलों को पास करने हेतु अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। जबकि जिला पंचायत में तैनात जेई नियुक्ति नियमों के अनुसार नहीं की गई। जो कि मेरे द्वारा जांच पर पाये गये है। जिस पर प्रमुख सचिव को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत द्वारा टेंडर प्रक्रिया में अधिप्राप्ति नियावली के अनुपालन न करते हुए नियम के विरूद्ध जाकर कार्य करवाये जा रहे हैं। कहा कि अग्रिम चारधाम यात्रा के टेंडर में भी अधिप्राप्ति नियमावली 2015 के अनुपालन नहीं किया जा। जबकि ढाई लाख रुपये से अधिक की धनराशि पर ई-टेंडरिंग किया जाना है।