धर्मपुर : भाजपा-कांग्रेस ही नहीं, आप में भी टिकट की जंग
देहरादून।
उत्तराखंड में वोटरों के लिहाज से सबसे बड़ी विधानसभा धर्मपुर इस वक्त जिले की हॉट सीट बनी हुई है। यहां पर जहां भाजपा और कांग्रेस में टिकट को लेकर मारामारी है। खुद को तीसरा विकल्प बताते हुए ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी में भी टिकट के लिए नेता आपस में जंग लड़ रहे हैं।
धर्मपुर में 2,05,524 मतदाता हैं। भाजपा में वर्तमान विधायक विनोद चमोली और कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल की मजबूत दावेदारी के बावजूद यहां पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। इसके चलते दोनों पार्टियों में सियासी सरगर्मी तेज है। आम आदमी पार्टी में भी टिकट पाने की होड़ में कई नेता शामिल हैं। यहां पर आप प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट, उपाध्यक्ष रजिया बेग, युवा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र चौहान, आप नेता अब्दुल रहमान, रिहाना, राजेंद्र गैरोला ने भी टिकट को दावेदारी की है। इससे पूर्व रायपुर, राजपुर और कैंट सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने पर नाराजगियां देखने को मिली थी।
कोई बड़ा नेता लड़ेगा चुनाव!
पार्टी बड़ी संख्या में आवेदन को लेकर धर्मपुर में अभी असमंजस की स्थिति में है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के एक बड़े नेता के भी यहां से चुनाव लड़ने की काफी संभावनाएं हैं। इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कई नेताओं ने आवेदन किया है। पार्टी पदाधिकारी उनके बॉयोडाटा का अध्ययन कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। पार्टी में टिकट का आधार जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता नेता, बेदाग छवि को प्राथमिकता में रखा गया है। जल्द ही प्रत्याशी का चयन कर घोषणा कर दी जाएगी।
-उमा सिसौदिया, प्रदेश प्रवक्ता, आप