उत्तराखण्ड
डहेलिया बैंक में फिर गरजी जेसीबी,भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू
शनिवार को लढौर छावनी में एक बार फिर उद्योगपति संजय नारंग के भवन डेहलिया बैंक के बचे हिस्से पर जेसीबी चल गई,जिससे छावनी क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया,भवन के ध्वसतीकरण मे एक जेसीबी और 25 मजदूर लगाये गये हैं। लंढौर छावनी परिषद के सिस्टर बाजार क्षेत्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मित्र उद्योगपति संजय नारंग के भवन पर एक बार फिर छावनी परिषद की जेसीबी गरजी। मालूम हो कि संजय नारंग के भवन डहलिया बैंक में अवैध निर्माण किया गया था जिस पर छावनी परिषद ने ध्वस्तीकरण करने के आदेश जारी किए थे लेकिन संजय नारंग कोर्ट चले गये वहां से भी फैसला छावनी परिषद के पक्ष में आया और वह फिर हाईकोर्ट चले गये।
डेहलिया बैंक मसूरी संजय नारंग
वहां भी फैसला छावनी परिषद के पक्ष में गया तो वह सर्वोच्च न्यायालय चले गये। वहां से भी संजय नारंग को राहन नहीं मिली व हाईकोर्ट के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय ने भी सही बताया तथा भवन के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गये। जिस पर तीन अक्टूवर को छावनी परिषद ने संजय नारंग के भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई। व भवन का मुख्य भाग तोड़ दिया गया। लेकिन उसके बाद संजय नारंग भवन के दूसरे हिस्से को बचाने के लिए हाईकोर्ट चले गये जिस पर हाई कोर्ट ने तीन माह का स्थगनादेश दे दिया।छावनी परिषद ने हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा व दस जनवरी 2018 को हाईकोर्ट ने संजय नारंग के स्थगनादेश को समाप्त कर छावनी परिषद के पक्ष में निर्णय दिया
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मित्र उद्योगपति संजय नारंग
कि तीन माह तक अगर पुनः स्थगनादेश नहीं मिलता तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाय जिस पर छावनी परिषद ने सर्वोच्च न्यायालय व हाईकोर्ट में विभाग के अधिवक्ताओ से राय ली व उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में शुरू की गई। इस मौके पर छावनी परिषद के सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया कि छावनी परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई शुरू की है उन्होंने बताया कि इसमें अभी और हिस्सा भी ध्वस्तीकरण किया जायेगा जिसके लिए कार्रवाई जारी है। मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार दया राम ने बताया कि प्रशासन की ओर से संजय नारंग के भवन को ध्वस्त करने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने यहां आये हैं तथा कार्रवाई शुरू करवा दी है। इस मौके पर छावनी परिषद के मनोनीत सभासद कर्नल शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक सीबी लखेड़ा व अधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद थे।