बाल मेले में उमड़ा बच्चों का जन सैलाब, खूब की मस्ती
रुड़की। मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद संस्था की ओर से एक भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी देहात एसके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समां बांध दिया।
विद्यालय की ओर से छात्राओं ने समूह डांस, एकल डांस, मेहंदी कंपटीशन, फैंसी ड्रेस कंपटीशन कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सभी का मन मोह लिया। बाल मेले के दौरान बच्चों ने विभिन्न स्टॉलों पर लगाए गए खान पान का भी स्वाद लिया। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान परिसर में बच्चे डीजे पर डांस करते हुए नजर आए। पूरा परिसर बच्चों से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सतेन्द्र मित्तल, मारवाड़ कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज प्रबंधक एवं अध्यक्ष ललित मोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, मारवाड़ी सभा के सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल, सदस्य जय चन्द गोयल, राजेश वर्मा, दिनेश अग्रवाल, मनीष गोयल और प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन पायल गोयल की ओर से किया गया। इस मौके पर अनु शर्मा, मुन्नी देवी, कामिनी गुप्ता, निधि शर्मा, रश्मि गुप्ता, कंचन तिवारी, आकांक्षा भाटिया, नेहा त्यागी, प्रिय पासी, रिचा राज, सुष्मिता गुप्ता, पायल गोयल, वंदना शर्मा, डिंपल त्यागी, नीलम रावत, रितु यादव, पारूल पाल, स्मिता चंद, नीरू अरोड़ा, मीनाक्षी, अरुणा शर्मा, गायत्री शर्मा, अनीता यादव, वैशाली नेगी, आंचल मित्तल, प्रियंका सैनी और आस्था आदि मौजूद रहे।
संस्कृत में नाट्य प्रस्तुति रहा आकर्षण का केंद्र
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने संस्कृत में एक नाट्य की प्रस्तुति दी। जिसका थीम था वामन अवतार था। ये प्रस्तृति आकर्षण का केंद्र बिंदु था। मुख्य अतिथि एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह इस प्रस्तुति को देखकर ढाई हजार रुपये का नगद पुरस्कार देते हुए बच्चों का हौंसला बढ़ाया। स्कूल स्टॉफ ने बताया कि ये बच्चे बहुत जल्द राज्य स्तर पर इसकी प्रस्तुति देंगे।