पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
भगवानपुर। पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ देहरादून की टीम ने पुरकाजी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस के अनुसार करौंदी गांव में कुछ समय पहले दो पक्षों के बीच मारपीट के चलते फायरिंग हुई थी। जिसमें रास्ते चलते फैक्ट्रीकर्मी गौतम निवासी हबीबपुर निवादा के पैर में गोली लगी थी। घायल के भाई विशाल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर दीपक सैनी ,रोहित राणा व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने फरार आरोपियों पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी रोहित राणा निवासी करौंदी को बीती देर रात तुगलपुर कमेहडा थाना पुरकाजी से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी दीपक सैनी को पहले ही जेल भेज दिया गया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जानलेवा हमला करने वाले पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में सात से अधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादविन्दर सिंह बाजवा (एसटीएफ देहरादून), उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी (एसटीएफ देहरादून), हेड़ कास्टेबल महेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल मोहन सिंह असवाल आदि मौजूद रहे।
फोटो