
बीमारी (कोविड-19) ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों को भी नहीं बख्शा। नॉर्वेजियन पर्वतारोही के साथ-साथ अप्रैल के अंत में माउंट एवरेस्ट पर इसका संक्रमण हो गया, वायरस ने पर्वतारोहियों को दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी – धौलागिरी – 345 किलोमीटर (214 मील) एवरेस्ट के पश्चिम में चोट पहुंचाया है।
टूर ऑपरेटर सेवन समिट्स ट्रेक मिंगमा शेरपा की चेयरपर्सन के हवाले से सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 19 लोगों को पहाड़ के शिविरों से निकाला गया है, जिसमें से सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 12 की जांच होनी बाकी है। पोलिश पर्वतारोही पावेल माइकेल्स्की के फेसबुक पोस्ट के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एवरेस्ट पर भी 30 लोगों को बेस कैंप से रेसक्यू किया गया।