कांग्रेस ने शुरू की प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना, पढ़े पूरी खबर
देहरादून। जन केसरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को पकोड़े बेचकर रोजगार करने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया है। नगर महिला कांग्रेस ने युवाओं को पकोड़े बनाने का प्रशिक्षण दिया। देहरादून तिराहे पर महिला कांग्रेस और एनएसयूआई ने पकोड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं को पकोड़े बनाने का प्रशिक्षण दिया। महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष मधु जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पूर्व युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन रोजगार तो नहीं मिला पर आज युवाओं की हालत और खराब है। कहीं रोजगार के साधन नहीं है और प्रशिक्षित बेरोजगार खाली बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री युवाओं को पकौड़े बेचने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है।