मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्यधाम स्थल का किया निरीक्षण
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुरकुल स्थित सैन्यधाम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण व जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सैन्यधाम के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सैन्यधाम सभी की भावनाओं से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप सैन्यधाम को उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसे भव्य रूप दिया जाएगा और सभी शहीदों की स्मृतियों में सहेजा जाएगा।
सैन्यधाम की मूल अवधारणा को साकार करने के लिए यहां शहीदों के आंगन की मिट्टी लाई जा रही है। लिहाजा, इसके निर्माण में किसी भी तरह की चूक नहीं रहनी चाहिए। संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों पर अपनी सीधी नजर बनाए रखें। निरीक्षण में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, प्रमुख सचिव एल फैनई, जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा (रिटा.) आदि शामिल रहे।