केंद्र ने की धान के समर्थन मूल्य में 200 की बढ़ाेत्तरी, शाह ने कहा-किसानाें के लिए दिवाली
दाे दिवसीय दाैरे पर उत्तर प्रदेश पंहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियाें काे जनता के सामने रखा है। शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ाेत्तरी की है। प्रधानमंत्री का ये फैसला एतिहासिक है। शाह ने कहा है कि आज का दिन किसानाें के लिए दिवाली से कम नहीं है।
शाह ने कहा कि इस फैसले से देश के गांवाें काे ताकत मिलेगी। 70 साल पुरानी किसानाें की मांग अब पूरी हुई है। शाह ने ये बातें विंध्याचल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दाैरान कही।
गाैरतलब है कि मोदी सरकार ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुणा इजाफा किया है। धान का एमएसपी 200 रुपए क्विंटल बढ़ाया गया है। पिछले साल धान का एमएसपी 1550 रुपए प्रति क्विंटल था। इसमें अब 200 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।
फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सरकार की पूरी कोशिश किसानों को उचित कीमत दिलाने की है। पहले किसानों को सही कीमत नहीं मिलती थी. कपास का समर्थन मूल्य भी बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेगी। कपास के एमएसपी में इजाफा हुआ है। मिडिल लेवल के कपास का समर्थन मूल्य 4,020 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जबकि अच्छी क्वालिटी के कपास का समर्थन मूल्य 4320 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,450 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।