क्राइम

दहेज हत्या में पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लक्सर। दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों की मारपीट से तंग विवाहिता ने निकाह के चार महीने बाद ही जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता ने उसके पति व जेठ पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
हबीबपुर कुड़ी खानपुर के नूरहसन ने 31 जनवरी 2024 खानपुर के अपनी बेटी आसकीन का निकाह पास के लालचंदवाला निवासी परवेज से किया था। निकाह के अगले ही दिन ससुरालियों ने आसकीन से कहा कि उसके मायके वालों ने दहेज में बुलेट बाइक दी है, जबकि उन्हें कार चाहिए। आसकीन ने मायके में बताया, पर उन्होंने इतनी हैसियत न होने की बात कहकर असमर्थता जता दी। आरोप है कि तभी से ससुराल में आसकीन के साथ मारपीट की जाने लगी। बीती रात 10 बजे आसकीन ने पिता को फोन करके बताया कि पति व जेठ उससे मारपीट कर रहे हैं। वे बेटे इनाम साबिर व प्रधान प्रवीण कुमार के साथ लालचंदवाला के लिए निकले। रास्ते में बेसुध आसकीन को लेकर आ रहे ससुरालिए मिले। उनका कहना था कि आसकीन गुस्से में बीपी बढ़ने से बेसुध हो गई है। उसे लक्सर के एक नर्सिंग होम लाया गया। वहां डॉक्टरों ने जहर खाने का मामला बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन रात में ही उसे जौलीग्रांट ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को दे दिया। शव के अंतिम संस्कार के बाद मृतक आसकीन के पिता नूरहसन ने खानपुर थाने में तहरीर दी। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर पर मृतक के पति परवेज पुत्र शहीद हसन व उसके बड़े भाई साजिद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना सीओ लक्सर द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button