उत्तराखण्ड

कैंट चुनाव: नवनिर्तमान बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी ही क्यों

Listen to this article

देहरादून। कैंट बोर्ड देहरादून के वार्ड नंबर छह से नवनिर्तमान बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी फिर से चुनावी मैदान में हैं। राजेंद्र कौर सोंधी एक सक्रिय वरिष्ठ नेता हैं। क्षेत्र में इनकी छवि एक कर्तव्यनिष्ठ नेता की है। क्षेत्रवासियों के दुख सुख में हमेशा खड़ी रहती हैं। क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य कराया है। इन्हीं के बदौलत फिर से इस वार्ड से सोंधी चुनाव लड़ रही हैं।
जन केसरी न्यूज पोर्टल के संवाददाता के साथ हुई खास बातचीत के दौरान राजेंद्र कौर सोंधी ने कहा कि क्षेत्रवासियों का उनका पूरा समर्थन है। समर्थन इसलिए है कि उन्होंने विकास कार्य कराया है। इसलिए जनता चाह रही है कि सोंधी को ही फिर से जीताया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई ऐसी गली या कॉलोनी नहीं है जहां उन्होंने सड़कें नहीं बनवाई है। आवश्यकतानुसार जगह-जगह स्ट्रीट लाइटें लगवाई। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है। लोगों की छोटी मोटी समस्या का समाधान वह अपने स्तर पर ही कर देती है। उन्होंने कहा कि उनके ही नहीं पूरे कैंट क्षेत्र में पानी की समस्या सालों से है। इस बार स्थाई समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। सीवर लाइन कार्य भी प्राथमिकता में रहेगी।
कोरोनाकाल में जनता को समर्पित किया था एम्बुलेंस
कोरोनाकाल एक ऐसा समय था जिसे लोग जल्दी से भूल नहीं सकते हैं। उस वक्त हालात ऐसी थी कि अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस तक मरीजों को सम से नहीं मिल रही थी। ऐसे वक्त में राजेंद्र कौर सोंधी ने अपना एम्बुलेंस लोगों को समर्पित कर दिया। निशुल्क व्यवस्था थी। एम्बुलेंस की चाबी घर के बाहर रखी हुई थी। ताकि जिसको आवश्यकता हो वह एम्बलेंस ले जाए। सोंधी ने कहा कि कोरोना काल एक उदाहरण है। जिस वक्त क्षेत्र में दहशत का माहौल था वह लोगों के घर घर जाकर मदद की।

राजेंद्र कौर सोंधी द्वाराक्षेत्र में फॉगिंग कराते हुए। (फाइल फोटो)
राजेंद्र कौर सोंधी द्वारा क्षेत्र में फॉगिंग कराते हुए। (फाइल फोटो)

विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं
नवनिर्तमान बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई लोग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। मुद्दा इसलिए नहीं है कि उन्होंने कोई कार्य छोड़ा ही नहीं। ताकि पब्लिक उनकी शिकायत करे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र का विकास और तेजी से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button