उत्तराखण्ड

कैंट चुनाव: वार्ड पांच से मधु खत्री ही क्यों

देहरादून। उत्तराखंड के नौ कैंट बोर्डों समेत देश में सभी 57 छावनी परिषदों के चुनाव 30 अप्रैल को होंगे। चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही प्रत्याशियों की दावेदारी को लेकर घमासान शुरू हो गया है। इस बार के चुनाव में कैंट देहरादून के सभी वार्डों में चुनाव काफी दिलचस्पी होने वाला है। वार्ड पांच से पूर्व सभासद मधु खत्री फिर से चुनावी मैदान में है। पब्लिक का समर्थन मिल रहा है या नहीं इन बिंदुओं पर उनसे खास बातचीत की।
कैंट बोर्ड देहरादून से वार्ड पाँच की पूर्व सभासद व भाजपा नेत्री मधु खत्री चुनाव की तैयारी में जुट गई है। वह डोर टू डोर अपना प्रसार कर रही हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने पब्लिक से जो वादे किए थे उससे कहीं ज्यादा क्षेत्र में विकास कार्यों को कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी क्षेत्रवासियों की प्रमुख समस्या थी। इन समस्याओं को दूर किया। जिन लोगों को भवन मानचित्र पास कराने में दिक्कत हुई उसका समाधान कराया। कोरोना काल में लगभग हर परिवार की मदद की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब लोग अपने ही घरों से बाहर निकलने में डरते थे उस समय वह घर-घर जाकर कैंट बोर्ड की मदद से सेनेटाइज्ड कराया। कोरोना के मरीजों तक कोरोना किट पहुंचाया। जरूरतमंदों तक राशन का वितरण किया।

कोरोना काल में मधु खत्री द्वारा जरूरतमंदों को राशन का वितरण करते (फाइल फोटो)
कोरोना काल में मधु खत्री द्वारा जरूरतमंदों को राशन का वितरण करते (फाइल फोटो)

अपने क्षेत्र में सफाई का रखती हैं विशेष ख्याल
मधु खत्री ने कहा कि टपकेश्वर मंदिर उनके वार्ड में आत है। जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में सफाई व्यवस्था को बेहतर रखना एक चुनौती से कम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि उनका वार्ड अन्य वार्डों से काफी स्वच्छ और साफ सुथरा हमेशा ही रहता है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के लोग काफी समझदार और जागरूक हैं। वह इधर उधर कूड़ा नहीं फेंकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में किए कार्यों के बदौलत इस बार फिर से चुनावी मैदान में है। पब्लिक का पूरा समर्थन मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button