कैंट बोर्ड रुड़की ने क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान
रुड़की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छावनी परिषद रुड़की ने अपने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चला रहा है। अभियान के तहत मिलिट्री अस्पताल के सामने स्थित पार्क, सड़कों के बीच में डिवाइडर पर उगी झाड़ियां आदि को साफ किया गया। इसके साथ ही ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
शुक्रवार को कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कैंट बोर्ड अपने पार्कों का सौंदर्यीकरण, ट्रचिंग ग्राउंड पर कूड़ा निस्तारण प्लांट, तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ ही अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण प्लांट शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन दो अक्टूबर को किया जा सकता है। सीईओ ने बताया कि कैंट बोर्ड अपने स्कूली बच्चों की मदद से जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है। प्रभात फेरी के साथ ही स्कूल में इस विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से क्षेत्र की निगरानी के साथ ही सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में जहां पर भी गंदगी दिखती है संबंधित कर्मचारी को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि किचन गार्डन भी अच्छी पहल है। जिसको क्षेत्र में विकसित किया गया है। सीईओ ने इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर कैंट के कार्यालय अधीक्षक अजय त्यागी, प्रोग्रामर हितेश, निलेश शाहू आदि मौजूद रहे।