उत्तराखण्ड
कैंट बोर्ड चुनाव: मतदाता सूची को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय
- देहरादून। छावनी परिषद देहरादून के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर में विभिन्न विंग का नाम अब स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। शुक्रवार को हुई छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनिर्बन दत्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। कमेटी सही, सटीक व स्वच्छ मतदाता सूची को लेकर अपने सुझाव बोर्ड को देगी।
दरअसल, हाल ही में छावनी परिषद में चुनावी हलचल शुरू होने को लेकर मतदाता सूची तैयार की जा रही थी। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने अब छावनी परिषदों के चुनाव टाल दिए हैं। लेकिन इससे पहले मतदाता सूची में तमाम तरह की विसंगति सामने आ रही थी। मतदाता सूची में कुछ मतदाताओं के नाम छूटने, कुछ अपात्र लोग के नाम सूची में शामिल करने आदि मामलों को लेकर बवाल भी हुआ था। जन केसरी न्यूज़ पोर्टल ने इसे प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। लोग ने इसकी लिखित शिकायत भी बोर्ड से की। जिसका संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता बरतने का निर्णय लिया है। छावनी क्षेत्र मे विकास कार्यों से संबंधित कई प्रस्तावों को भी बोर्ड ने हरी झंडी दी है। इसके अलावा मिलिट्री कंजरवेंसी, डोर टू डोर कूड़ा उठान, सिक्योरिटी सर्विस व कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए नए टेंडर डालने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगी। चीड़बाग स्थित युद्ध स्मारक को सेना को सौंपने पर भी बोर्ड में चर्चा हुई। हालांकि फिलहाल इसका संचालन छावनी परिषद देहरादून ही करेगा।