उत्तराखंड में भी जल्द मिलेगा थाईलैंड में उगने वाला काला आम
पंतनगर। अब तक आपने हरा, पीला और गुलाबी आम खाया, देखा और सुना होगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तराई में अब जल्द ही काले रंग का आम आपको देखने और खाने को मिल सकेगा। यह वैराइटी पंतनगर किसान मेले में आ चुकी है, जहां लोगों की पसंद बनी हुई है। पौधे के दाम को सुनकर भले ही चौंक रहे हों, लेकिन पैदावार और आय भी कम नहीं होगी।
गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार से चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन चल रहा है। इसमें आस पास के कई राज्यों से व्यापारियों और पर्यावरण प्रेमियों ने स्टाल लगाए हैं। अपनी ओर से इजाद किए गए आविष्कार, तकनीक, उन्नत बीज, फल-फूल के पौधे आदि की प्रदर्शनी लगाया है। इन्हीं में से एक पिछले 10 वर्षों से किसान मेले में नर्सरी का स्टॉल लगा रहे पंजाब के श्यान एग्रो के किशन कुमार।
किशन कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर उनके नर्सरी में पौधों पर शोध और विभिन्न बाहरी देशों से आई किस्में विकसित की जाती है। दो वर्ष पहले थाईलैंड के एक संस्थान ने ब्लैक स्ट्रांग मैंगो की किस्म इजाद की थी। जिसे वह अपने यहां विकसित कर इस बार मेले में प्रदर्शनी लगाया है। काला आम सुनकर ही लोग चकित हो रहे हैं।