बड़ी खबर: देहरादून कैंट बोर्ड में ये वार्ड महिला आरक्षित घोषित
देहरादून: छावनी परिषद देहरादून अंतर्गत वार्ड नंबर दो, चार व पांच महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। जबकि वार्ड तीन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, क्लेमेनटाउन कैंट में वार्ड एक और चार महिला आरक्षित किए गए हैैं। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
बता दें, कैंट बोर्ड के चुनाव 30 अप्रैल को होने हैैं। छावनी परिषद देहरादून प्रदेश में ए-श्रेणी का एकमात्र कैंट है। इसके तहत गढ़ी-डाकरा व प्रेमनगर क्षेत्र के आठ वार्ड हैं। वहीं, क्लेमेनटाउन कैंट बोर्ड अंतर्गत सात वार्ड हैैं। कैंट इलेक्शन एक्ट के अनुसार महिला वार्ड का चयन जनता के सामने पर्ची सिस्टम से होता है। जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए जनसंख्या के आधार पर वार्ड आरक्षित किया जाता है। कैंट बोर्डों का कार्यकाल पांच साल का होता है, जो फरवरी 2020 में खत्म हो गया था। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया इससे पहले पूरी की जा चुकी थी, पर चुनाव खिसकता चला गया। अब जबकि चुनाव तिथि का एलान हो चुका है, रक्षा मंत्रालय ने वार्ड आरक्षण भी अधिसूचित कर दिया है.
ईवीएम से होंगे कैंट बोर्ड के चुनाव देहरादून: कैंट बोर्ड के चुनाव पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से होंगे। इससे न सिर्फ चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता में इजाफा होगा, बल्कि मतदाताओं की सहूलियत के साथ ही परिणाम आने में भी आसानी होगी।कैंट बोर्डों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। रक्षा मंत्रालय की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही संभावित उम्मीदवार गुणा-भाग में जुट गए हैं। खास बात यह कि इस बार का चुनाव मतदान पत्र पर नहीं, बल्कि ईवीएम से होगा। बैलेट पेपर के झंझट को देखते हुए रक्षा संपदा विभाग ने चुनाव ईवीएम से कराने का फैसला लिया है। मध्य कमान सहित अन्य सभी कमान के प्रधान निदेशक को इस बाबत आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग से बात की गई है। यह भी कहा है कि चुनाव आयोग से ईवीएम उपलब्ध नहीं होती है, तो बोर्ड मतदान पत्र विकल्प के लिए भी तैयार रहें।
छावनी परिषद देहरादून के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह का कहना है कि ईवीएम पर मतदान होने से न सिर्फ चुनाव नतीजे बेहद कम वक्त में आ जाएंगे, बल्कि मतदाता को भी सहूलियत होगी। इसके अलावा तमाम तरह की खामियों से भी निजात मिलेगी।
भर्तियों, नए कार्यों पर ब्रेक
छावनी परिषदों में भर्तियां पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। बता दें, छावनी परिषद देहरादून ने सहायक अध्यापक, स्वच्छता निरीक्षक, प्रवक्ता, जूनियर असिस्टेंट, मोटर पंप अटेंडेंट, लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, भंडारपाल व लौहार के पदों पर कुल तीस पदों पर भर्ती निकाली थी। वहीं, छावनी परिषद क्लेमेनटाउन ने सहायक अध्यापक, स्वच्छता निरीक्षक व जूनियर असिस्टेंट के कुल छह पदों पर भर्ती निकाली थी। भर्ती प्रक्रिया अभी शुरू ही हुई थी कि चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। ऐसे में भर्तिया चुनाव बाद कराई जा सकेंगी। वहीं, चुनाव की अधिसूचना जारी होने बाद अब विकास कार्यों से संंबंधित नए टेंडर भी नहीं किए जा सकेंग