एडवेंटर टूरिज्म में है अपार संभावनाएं: हरक सिंह रावत
देहरादून। जन केसरी
देवभूमि उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आगाज हो गया है। उत्तराखण्ड एडवेंचर फेस्ट का शुभारंभ रविवार को पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महराज इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
मसूरी रोड मालसी स्थित सॉलिटेयर फार्म में राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से फिक्की (एफएलओ) के सहयोग से 26 और 27 सितंबर को उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एडवेंजर टूरिज्म की बहुत संभावना है। धार्मिक टूरिज्म से उत्तराखंड को आर्थिक रूप से उतना फायदा नहीं है। जितना इको टूरिज्म एवं एडवेंजर टूरिज्म से उत्तराखंड को है। उन्होंने कहा कि हर दृष्टीकोण से ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, ग्लाइडिंग आदि से हमारे यहां एजडवेंटर टूरिज्म की ज्यादा संभावना है। वन मंत्री ने कहा कि यूरोप समेत दुनिया के कई देशों से ज्यादा बेहतर हमारे यहां एडवेंटर की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद सरकार इस दिशा में काफी इस दिशा में काम की है। लेकिन कई तरह की दिक्कते भी आ रही है। जिसका समाधान वन विभाग तथा पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हमने महसूस किया कि कोविड के बाद एक बार फिर लोग पहाड़ के तरफ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से और संभावनाएं बढ़ेगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
आकर्षण का केंद्र है साहसिक ये खेल
फेस्ट में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, हॉट एयर बलून, कैंपनिंग, आइसकिंग, कयाकिंग समेत स्थानीय व्यंजन के स्टॉल आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। इन स्टॉलों पर साहसिक खेलों के बारे में तमाम तरह की जानकारियां दी जा रही है। साहसिक खेलों की अपार संभावना और रोजगार के अवसर समेत विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। रविवार शाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।