लंढौरा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

रुड़की, जन केसरी।मंगलवार को लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर गन्ने के भरे ट्रक ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में कुचलने युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लंढौरा के मोहल्ला मिरासियान निवासी 35 वर्षीय साजिद उर्फ बुद्धन पुत्र खुर्शीद मंगलवार शाम पैदल लंढौरा बस अड्डे से घर जा रहा था। इसीदौरान नगर पंचायत कार्यालय के पास पीछे गन्ने से भरे ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का पहिया युवक के सिर से होकर गुजर गया। इसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भागने लगा। पुलिस का पीछा करने पर आरोपी चालक शिकारपुर पुलिया के पास ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की अचानक मौत होने से परिवार में शौक की लहर दौड़ गई। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का कहना है कि तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करीब आधे घंटे तक युवक शव सड़क के बीच पड़ा रहने से मार्ग पर आधे घंटे तक जाम लगा रहा।



