Box Office: 4 दिनों में ही 100 करोड़ पार, भारत में ‘एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर’ का धमाका
भारतीय बॉक्स अॉफिस पर किसी हिंदी मसाला बड़े बजट की फिल्म से ये उम्मीद की जाती है कि वो तीन या चार दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले लेकिन किसी विदेशी फिल्म की भारत में इस कदर
हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने इंडियन बॉक्स अॉफिस की नींव हिला कर रख दी है। डेढ़ दर्जन सुपरहीरोज से लैस एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स अॉफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीदों के मुताबिक बुद्ध पूर्णिमा के दिन बुद्ध इस फिल्म पर मुस्कुराए। एंथोनी और जो रूसो के निर्देशन में बनी एवेंजर्स— इनफिनिटी वॉर ने इंडियन बॉक्स अॉफिस पर सोमवार को 20 करोड़ 52 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है।
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर
हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स अॉफिस पर 114 करोड़ 82 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया जबकि फिल्म का ग्रॉकलेक्शन 147 करोड़ 21 लाख रूपये है। अपनी रिलीज के तीसरे दिन 32 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया । फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की और 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी। एवेंजर्स अब इंडियन बॉक्स अॉफिस पर हॉलीवुड फिल्मों के लिस्ट में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है । सौजन्य से जागरण