वन मंत्री हरक सिंह रावत सहित 25 नेताओं के खिलाफ वारंट जारी
देहरादून।(जन केसरी)
वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत 25 अन्य नेताओं के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है। सभी वारंटियों को कोर्ट ने 20 अप्रैल से पहले तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, उस समय नेता प्रतिपक्ष रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान में भाजपा में शामिल हो चुके हरक सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 21 दिसंबर 2009 को भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ विधानसभा घेराव किया था। आरोप है कि कांग्रेसियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पथराव, मारपीट और बेरीकेडिंग तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने में 25 नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हरक सिंह रावत के अलावा किशोर उपाध्याय, प्रदीप टम्टा, यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, सुबोध उनियाल, कुंवर प्रणव सिंह, कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा, महेश शर्मा, विनोद रावत, विजय चौहान, मनीष नागपाल विवेकानंद खंडूडी, , शंकर चंद्र रमोला, शिवेश बहुगुणा समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में ये लोग पेशन नहीं हो रहे थे। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया है।