उत्तराखण्डदेहरादून

नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में अजब गजब: पर्दा में रहने दो पर्दा ना उठाओ पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जाएगा:::::::

रुड़की। नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही। सोमवार को हुई बैठक से बाहर निकलते ही विपक्ष के तथा निर्दलीय पार्षदों ने कई गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि बैठक में उन्हें बोलने तक का मौका नहीं दिया गया। यहां तक कि बैठक के दौरान कक्ष में कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। ताकि कोई किसी प्रस्ताव का विरोध ना कर सकें। इन पार्षदों ने आरोप लगाया कि पूरी बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा ही बोलते रहे। जबकि मेयर अनीता देवी अग्रवाल एक बार भी नहीं बोली।
सुबह 11 बजे नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरु हुई। बैठक में जैसे ही मीडियाकर्मी पहुंची उन्हें नियमों का हवाला देते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने बाहर कर दिया। इसका विपक्ष के कलियर विधायक फुरकान अहमद के साथ ही पार्षदों ने विरोध किया। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि मीडिया को बोर्ड बैठक कवरेज की अनुमति देनी चाहिए थी। ताकि वह पार्षदों की मांग को क्षेत्रवासियों के सामने बता सके। वहीं कांग्रेस पार्षद सचिन चौधरी, नितिन त्यागी आदि ने भी विधायक प्रदीप बत्रा के इस फरमान का जमकर विरोध किया। आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में बोलने तक नहीं दिया गया। पुलिसकर्मियों की तैनाती बैठक के दौरान कक्ष में की गई थी। ताकि कोई पार्षद किसी प्रस्ताव का विरोध ना कर सके। पार्षद नितीन त्यागी ने कहा कि सभी पार्षद इस उत्साह के साथ आए थे कि वह बैठक में सभी के समक्ष अपनी बात रखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया गया। आरोप है कि विधायक ने सभी प्रस्ताव को पढ़ा और बाद में पास कर दिए गए।
पर्दे के पीछे बैठे रहे मेयर के पति
बोर्ड बैठक में मीडिया की नो एंट्री के बाद विपक्ष ने मेयर अनीता देवी अग्रवाल के पति पर भी सवाल उठाए। कहा कि नियमानुसार बोर्ड में बैठने की अनुमति ललित मोहन अग्रवाल की भी नहीं है। हंगामा बढ़ता देख मेयर के पति ललित मोहन अग्रवाल बैठक कक्ष में ही पर्दे के पीछे चले गए। जब तक बोर्ड बैठक हुई वह पर्दे के पीछे ही बैठे रहे। जिनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।
कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
नगर निगम पहुंचे कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि नियम सभी के लिए एक सामान है। अगर मीडिया की एंट्री पर पाबंदी है तो मेयर के पति ललित मोहन अग्रवाल बोर्ड बैठक में कैसे शामिल हुए। चौधरी ने कहा कि हाल ही में भगवानपुर में ब्लॉक अध्यक्ष को इसलिए हटाया गया था क्योंकि उनका कार्य बैठक में कोई और देख रहा था। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की तानाशाही है। बंद कमरे में मनमानी तरीके से प्रस्ताव को पास किया गया।
कठपुतली बनकर बोर्ड ना चलाएं मेयर: यशपाल
रुड़की। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक के बाद विपक्ष लगातार भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता देवी अग्रवाल पर जुबानी हमला बोल रहा है। बोर्ड बैठक संपन्न के बाद सोमवार को पूर्व मेयर यशपाल राणा ने प्रेसवार्ता में कहा कि मेयर को विधायक का कठपुतली बनकर बोर्ड नहीं चलाना चाहिए। राणा ने कहा कि बैठक में अगर कोई पार्षद सवाल करता है तो इसका जवाब मेयर को देना होता है। बोर्ड के अंदर जितना पावर एक पार्षद का होता है सिर्फ उतना ही पावर एक विधायक का होता है। कहा कि नियमानुसार बोर्ड के अंदर विधायक भी पार्षद की हैसियत से ही बैठते हैं। बैठक में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा जो भी किया गया वह सरासर गलत है।सीएम के कार्यक्रम का किया बहिष्कार
रुड़की पत्रकार यूनियन ने मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार का निर्णय लिया है। प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि पत्रकारों के साथ भाजपा के विधायक प्रदीप बत्रा ने सरासर गलत किया। वह सार्वजनिक माफी मांगे वरना सीएम के कार्यक्रम का मंगलवार को बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि कोई भी मीडियाकर्मी इस कार्यक्रम को कवरेज करने नहीं जाएगा।
नगर निगम में गंदगी का अंबार, परिसर में पड़ी हैं शराब की खाली बोलते
रुड़की। शहर स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे परिणाम ला सके, इसके लिए नगर निगम रुड़की ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम शहर को अच्छे रैंक दिलाने के लिए प्रयास तो कर रहा है लेकिन सोमवार को निगम परिसर का जो हालात था इसे देखकर लोगों ने कहा कि ऐसे में तो स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के बजाय कम ही हो जाएगा। क्योंकि परिसर में शराब की खाली बोलते, दिवारों पर गंदगी, सार्वजनिक शौचालय में गंदगी आदि देखकर लोग हैरान हो गए।
:::
रूटीन में सफाई कराई जाती है। शराब की बोतलें निगम परिसर में पड़ी है ऐसी कोई जानमारी नहीं है। पता करता हूं अगर ऐसा है तो यह गंभीर मामला है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राकेश चंद्र तिवारी, मुख्य नगर आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button