अब्दीपुर में हुई हर्ष फायरिंग में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
लक्सर। अब्दीपुर गांव में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के मामले में चार दिन बाद खानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से दो लोग शादी वाले परिवार के शामिल हैं, जबकि अन्य दोनों युवक मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से आए हुए मेहमान है।
बता दें कि विगत 25 नवंबर को अब्दीपुर खानपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र सरदारा के बेटे की शादी थी। इससे एक दिन पहले शनिवार शाम को उनके घर मंढे के समारोह में डीजे बज रहा था, जिस पर कई युवक डांस कर रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने तमंचों से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस बात पर आसपास के कुशल पाल, रविंद्र, नरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, शेर सिंह, महकार सिंह, राहुल आदि ने एतराज किया। इससे गुस्साए आरोपियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस कारण गांव में काफी देर तक तनाव की स्थिति रही। ग्रामीणों की सूचना पर गोवर्धनपुर चौकी पुलिस रात में ही गांव पहुंची थी। इसमें जांच के बाद पुलिस ने ग्रामीण कुशलपाल की तरफ से गांव के अनुज व अंकित पुत्र संतर पाल और थाना पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) के दादूपुर गांव निवासी मनु पुत्र गोग्गी और काका पुत्र बुग्गी के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ रविंद्र शाह ने बताया कि घटना की विवेचना कराई जा रही है।