रुड़की में पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला
रुड़की। शहर में व्यापारियों को सुरक्षित रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स ने दस्तक दी है। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शहर के व्यापारियों से भी अपील की है कि वह अपने यहां विशेष सावधानियां बरतने के अलावा व्यापक सुरक्षा के इंतजाम जरुर करें। सीसीटीवी कैमरे लगाए और हर शोरूम में सुरक्षा कर्मी की तैनाती करें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वहां दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
जिले में इसी माह ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की थी। करीब पांच करोड रुपए के कीमती जेवरात समेटकर डकैत फरार हो गए थे। डकैती की वारदात दिनदहाड़े होने पर जिला पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। सर्राफा व्यापारियों से भी जिले भर में बातचीत, बैठकर कर उन्हें सुरक्षा और सावधानियां बरतने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। बीती देर रात पुलिस की ज्वेलरी शोरूम की डकैती में शामिल एक बदमाश से मुठभेड़ हुई। जहां डॉक्टर ने चेकअप में डकैत को मृत घोषित कर दिया था। वहीं सोमवार को दूसरी ओर रुड़की में पैरामिलिट्री फोर्स सिविल लाइन्स क्षेत्र में पहुंची। जहां स्थानीय कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स ने सिविल लाइन्स क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। ताकि लोगों को उनकी सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया जा सके। पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने सिविल लाइन्स क्षेत्र के शोरूम के आगे से फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से विभिन्न अपील भी की है। पुलिस ने व्यापारियों से कहा कि वह अपने यहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती जरूर करें। सीसीटीवी को भी इस तरीके से लगाए की काफी एरिया कवर हो सके। ताकि उसमें कोई संदिग व्यक्ति या वाहन नजर आए। इसके अलावा कोई भी संदिग्ध लगने तुरंत पुलिस को सूचित करें।