कहीं आपके पास तो नहीं आया इस युवती का फोन, अगर हां तो आप भी हो गए——शिकार
देहरादून (जन केसरी)
हेल्लो। मैं सैंमसंग कंपनी से बोल रही हूं। आप जियो का नंबर इस्तेमाल करते हो और आप मेरे लकी कस्टमर में सेलेक्ट हुए हो। आपको कंपनी सैमसंग जे-7 प्राइम मात्र चार हजार रूपये में दे रही हैं। ये फोन आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आएगा। उसके बाद आपको पैसा देना होगा। अगर आपके पास भी इस तरह के फोन आ रहे हैं तो प्लीज सावधान हो जाए। वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
लोगों को ठगने के लिए ठग नये-नये फॉर्मूला अपना रहे हैं। देहरादून के लोगों के पास पिछले कुछ दिनों से सैंमसंग कंपनी के नाम पर इस तरह के फोन आ रहे हैं। फोन करने वाली युवितयां जियो का नंबर इस्तेमाल करने वाले कस्टमरों को सैमसंग जे-7 प्राइम मात्र चार हजार रूपये में देने का झांसा दे रही हैं। शनिवार को भी दर्जनों लोगों के पास इस तरह के फोन आए। अपने झांसे में लेते हुए युवतियां कहती हैं कि कंपनी जियो का नंबर इस्तेमाल करने वाले को ऑफर दे रही है। लकी ड्रा में जिनका नंबर निकल रहा है कंपनी उनको 17 हजार रूपये का फोन मात्र चार हजार रूपये में दे रही है। ये फोन आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आएगा। पार्सल लेने के दौरान ही पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करना पड़ेगा। बता दें कि उसके बाद जब आप पार्सल खोलेंगे तो इसकी कोई गारांटी नहीं है कि पार्सल में फोन ही होगा। ठग झांसा देने वालों को यह भी बताते हैं कि पैसे डालने के बाद जब आप पार्सल खोलेंगे तो उसमें एक ब्लू कलर का फार्म होगा। अगर कोई शिकायत है तो उस फार्म को भरकर कंपनी के पता पर भेज सकते हैं। कंपनी पैसा वापस कर देगी। हालांकि तबतक आप ठगी का शिकार हो चुके होंगे और जिस नंबर से आपके पास फोन आया होगा, वह बंद मिलेगा। तो प्लीज सावधान हो जाए। अगर आपके पास इस तरह के फोन आए तो आप उनके झांसे में न पड़े।