शिमला, एजेंसी (जन केसरी)
पुलिस से उलझना किसी विधायक को इतना भारी पड़ सकता है शायद उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। हिमाचल की राजधानी शिमला में शुक्रवार को जो हुआ वह बताता है कि सत्ता का जाना क्या होता है और पुलिस से उलझने का क्या हश्र होता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में कांग्रेसी विधायक एक महिला से उलझते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान महिला भी गुस्से में आकर सिंघम का तेवर दिखाते हुए विधायक को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल हिमाचल में विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को शिमला पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में डलहौजी की विधायक आशा कुमारी भी पहुंची। इस दौरान आशा की वहां तैनात महिला कांस्टेबल में झड़प हो गई। राहुल गांधी यहां पहुंचे तो वे सीधे कांग्रेस कार्यालय के अंदर चले गए, लेकिन बाहर उनसे मिलने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा थी। पुलिस अपना काम कर रही थी, लेकिन कार्यकर्ता राहुल के मिलने को उतावले थे। इसी भीड़ में डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी भी थीं। पुलिस और भीड़ के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी, इस बीच विधायक आशा कुमारी ने वहां तैनात एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। महिला कांस्टेबल ने भी बिना कोई देर किए थप्पड़ के जवाब में विधायक आशा कुमारी को थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक भी पहुंची। राहुल ने अपनी विधायक की इस गलती को समझा और आशा कुमारी को मंच पर बुलाकर उन्हें कांस्टेबल से माफी मांगने को कहा। राहुल गांधी ने कहा, यह हमारी सभ्यता नहीं है। इस पर विधायक आशा कुमारी ने कहा, हालांकि मेरी गलती नहीं है लेकिन क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है तो मैं इस प्रकरण पर माफी चाहती हूं।