चुनाव का आगाज होते ही लगा शिकायतों का अंबार

रुड़की। लोकसभा चुनाव का आगाज होते ही निर्वाचन आयोग के पास आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का अंबार लगने लगा है। बारह दिन के भीतर हरिद्वार जिले में 1380 के करीब शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों का निर्वाचन आयोग की ओर से तय की गई समय सीमा के भीतर निस्तारण किया गया है। इनमें से 41 शिकायतें जांच में गलत पाई गई।
निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आम लोगों की सहभागिता के लिए सी-विजिल एप शुरू किया है। इसके अलावा हरिद्वार में कंट्रोल रूप भी बनाया गया है। जहां कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन समेत अन्य शिकायतें दर्ज करा सकता है। सी-विजिल एप हरिद्वार के प्रभारी अभिषेक ने बताया कि 16 मार्च को उत्तराखंड समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गया था। आचार संहिता लागू होने के बाद से 27 मार्च तक 1380 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 1349 का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि 41 शिकायत जांच में गलत पाई गई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर शिकायतें निर्वाचन आयोग द्वारा गठित टीमों द्वारा की जाती है। जिसका समाधान एक निश्चित समय सीमा के भीतर किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिकायतें रोजाना बड़ी संख्या में प्राप्त हो रही है।
सौ मिनट के भीतर शिकायतों पर कार्रवाई
सी-विजिल एप पर मिलने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग निर्वाचन आयोग कर रहा है। इस एप पर ऑटोमेटेड लोकेशन मैपिंग के साथ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें ट्रेस हो रही हैं। इसके लिए एप पर वीडियो व फोटो को अपलोड करना होगा। इसके बाद संबंधित उड़नदस्ता कुछ ही मिनटों में उस स्थान तक पहुंच जाएगा। शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखा जाता है।
कुछ इस तरह की आती हैं शिकायतें
गली-मोहल्ले में किसी पार्टी या प्रत्याशी द्वारा बैनर लगाने की शिकायत मिलती रहती है। जिसमें से ज्यादातर शिकायतें गलत पाई जाती हैं। इसके अलावा चुनाव में शराब की तस्करी, आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन आदि शिकायतें एप के माध्यम से अधिकारियों को प्राप्त होती हैं।