उत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंड में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छह की मौत

रुड़की। ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर ईंटों को तैयार करने के लिए बनाई गई दीवार भर भरा कर गिर गई। जिसमें आठ मजदूर हजारों ईंटों के नीचे दब गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के मजदूर मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा घटना के संबंध में भट्टा प्रबंधन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन को मंगाकर मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। जिसमें छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। उनकी हालत भी गंभीर बताई गई है।
मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव लहबोली स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूर प्रतिदिन की भांति कार्य कर रहे थे। आठ मजदूर भट्टे के उस एरिया में कच्ची ईंटों को लगाने का कार्य कर रहे थे जहां पर ईंटों को लगाकर तैयार किया जाता है। सुबह के समय घने कोहरे व सर्दी से बचने के लिए मजदूरों ने कूड़ा करकट जमा कर आग जलाई ताकि सर्दी से बचा जा सके। सभी आठ मजदूर एक जगह बैठकर आग ताप रहे थे तभी अचानक करीब 23 फीट ऊंची ईंटों की दीवार मजदूरों पर भर भरा कर गिर पड़ी। दीवार गिरने की आवाज से ऐसा लगा जैसे कि कहीं कोई धमाका हुआ हो। दूसरी तरफ काम कर रहे मजदूर उस तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भटे की दीवार गिरी है। जिसमें कुछ घोड़ा बग्गी दबी हुई दिखाई दे रही हैं। मजदूरों ने भट्ट प्रबंधन को घटना के संबंध में सूचना दी। बताया गया कि ईंट भट्टे पर कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था। केवल एक मुंशी तथा चौकीदार ही ईंट भट्टे पर मौजूद थे। अन्य मजदूरों द्वारा अपने साथियों को दबादेख हाथों से ही ईंटों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन इतनी अधिक ईंट थी कि वह समाप्त होने का नाम नहीं ले रही थी। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसने दूसरे ईंट भट्टे से जेसीबी मशीन को बुलाया। सूचना पर जिला अधिकारी धीराज गबयाल, एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश शाशनी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला, सभी थानों के थाना अध्यक्ष तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। जिनके द्वारा बचाव एवं राहत कार्यों में तेजी लाई गई। सूचना पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, काजी सिराजुद्दीन, काजी नवाज, पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, डॉ गौरव चौधरी, आदित्य राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मृतकों की सूची
मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी मंगलौर आयु 26 वर्ष,
साबिर पुत्र महबूब आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर,
अंकित पुत्र धर्मपाल आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम उदलहेडी मंगलौर, बाबूराम पुत्र कालूराम 50 वर्ष निवासी ग्राम लहबोली मंगलौर,
जग्गी पुत्र बिसम्बर 24 वर्ष निवासी ग्राम पीन्ना जनपद मुजफ्फरनगर,
समीर पुत्र महबूब निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मृत्यु हुई है।
:::

घायलों का विवरण
रवि पुत्र राजकुमार निवासी बड़ौत जनपद बागपत उम्र 30 वर्ष
इंतजार पुत्र लतीफ निवासी डांगेड़ा जनपद सहारनपुर उम्र 25 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button