भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की गंगा की पूजा अर्चना
हरिद्वार। अपने एक दिवसीय दौरे पर धर्मनगरी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सायंकाल हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की। देश की उन्नत्रि के साथ- साथ अगामी आम चुनाव में पार्टी के तीसरी बार सफलता की कामना की। हर की पैड़ी पहुंचने पर हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें सपत्नीक गंगा पूजन और गंगा जी की आरती कराया गया। उन्होंने मां गंगा से देश की चहुमुंखी विकास तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विश्व को राह दिखाने वाला देश बनने की कामना की।
गंगा पूजन और आरती के बाद के वह श्री गंगा सभा कार्यालय पहुंचे। जहां श्रीगंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्राी तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मां गंगा से उनकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। इस दौरान श्रीगंगा सभा की ओर से आशीर्वाद स्वरूप उन्हें गंगाजली, प्रसाद तथा स्मृति चिह्न देकर उनके संकल्प को पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटट्,सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक, संगठन मंत्री अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के अलावा श्री गंगासभा उपाध्यक्ष मनोज झा,स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाजकल्याण मंत्री विकास प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव अवधेश कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, संपादक गंगपल्लवी वैभव विद्याकुल, शिवांश झा, अनमोल मल, अभय त्रिपाठी, विश्वास सरायवाले सहित अन्य शामिल रहे।