कैंट बोर्ड कर्मियों को सौगात, डीए में बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी बढ़ोतरी
देहरादून: प्रदेश के नौ कैंट बोर्डो के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। महंगाई भत्ते को लेकर प्रतीक्षा समाप्त हो गई। प्रधान निदेशालय, रक्षा संपदा (मध्य कमान) ने महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में सभी सीईओ को पत्र जारी किया है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
बता दें, उत्तराखंड में नौ छावनी परिषद हैैं। जिनमें देहरादून, क्लेमेनटाउन के अलावा अल्मोड़ा, चकराता, लंढौर, लैैंसडौन, नैनीताल, रानीखेत व रुड़की शामिल हैैं। मार्च में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते बढ़ाया गया था। उन्हें पहले 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय था, जो अब 42 प्रतिशत हो गया है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने भी डीए में बढ़ोतरी कर दी है। अब क्योंकि कैंट कर्मियों को तमाम देयकों का भुगतान राज्य के अनुरूप होता है, इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। छावनी परिषद देहरादून के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि इस बाबत प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में लाया जाएगा। यह एक औपचारिकता भर है। बोर्ड की स्वीकृति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।