हरिद्वार में खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, ऋषिकेश में रीवर राफ्टिंग पर लगी रोक
ऋषिकेश/हरिद्वार। लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी निशान के करीब पहुंच गई। चेतावनी निशान 293 मीटर है। दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर सबसे अधिक 292.20 मीटर रहा। हालांकि शाम को गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य हो गया। शाम को पांच बजे गंगा का जलस्तर 291.20 मीटर पहुंच गया। हरिद्वार जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मानसून के पहले दिन हरिद्वार में सुबह आठ बजे तक साल की रिकार्ड 155 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं रोशनाबाद में 112 एमएम, लक्सर में 55 एमएम, रुड़की में 50 एमएम और भगवानपुर में 42 एमएम बारिश हुई।
सामान बह गया, बच्चों को बड़ी मुश्किल से बचाया ऋषिकुल में मदन मोहन सहगल के किरायेदार मोमीन ने बताया कि उनके पति भारत सेवाश्रम में चालक का कार्य करते हैं। हाल में उन्होंने किराए पर मकान लिया था। अचानक मकान की दीवार गिर गई। जिससे कमरे में रखा बेड और अन्य सामान नाले में समा गया। बच्चों को भी उन्होंने बड़ी मुश्किल से बचाया।