
देहरादून। श्री खाटू श्याम सेवा मंडल गढ़ी कैंट डाकरा और आश्रय स्किन एंड लेजर क्लीनिक की ओर से निशुल्क त्वचा रोग चिकित्सा शिविर लगाया गया। त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण मित्तल ने लोगों का परीक्षण किया। बड़ी संख्या में लोगों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी गई।
डॉ. मित्तल ने बताया कि शिविर में फंगल इन्फेक्शन, मुंहासे, झाइयां व धूप से एलर्जी पाई गई। डॉ. मित्तल ने सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी। बाहर निकलते समय सनस्क्रीम का प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डॉ. के सहाल के बिना किसी भी तरह की स्कीन से संबंधित दवाईयां नहीं खानी चाहिए। वरना स्कीन एलर्जी हो सकता है।

खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष हरिराम गुप्ता ने डॉ. तरुण मित्तल को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मोटे, पीआरओ अश्वनी बालियान, संजीव वर्षा, तानी, सना मोनिका, सचिन, शुभम, शबरेज, गोपी आदि मौजूद रहे।