सचिन के आशियाने में कुछ ऐसा दिखा कि सभी रह गए भौचक, जाने इस आशियाने में क्या है खास
देहरादून। जन केसरी
मसूरी के लंढौर क्षेत्र स्थित सैन्य क्षेत्र से सटे डहेलिया बैंक पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा आशियाना है। डहेलिया सचिन के बिजनस पार्टनर संजय नारंग के नाम से है। कैंट बोर्ड ने बेशकीमती कोठी को अवैध मानते हुए तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। तोड़ने से पहले कैंट बोर्ड की टीम एसडीएम एवं पुलिस की निगरानी में कोठी का निरीक्षण किया। इस दौरान कोठी में जो कुछ भी दिखा आम लोगों के लिए सिर्फ सपना हो सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारियों ने कोठी के अंदर जो ठाट-बाट देखा, वह भौचक रह गए। यही वजह रही कि इस पल को अधिकारियों तक ने अपने कैमरे में इस पल को कैद किया।
देवदार और बांज के घने पेड़ों के बीचों बीच स्थित इस तीन मंजिला कोठी की भव्यता सड़क से नजर तक नहीं आती है। मंगलवार को जब पहली बार प्रशासनिक टीम, मीडिया कोठी का अंदर प्रवेश हुआ तो वहां की भव्यता देख हर कोई चकित था। विलासिता का आलम यह है कि टीम के अधिकारी और कर्मचारी तक खूबसूरत लॉन, स्वीमिंग पूल में अपनी सेल्फी लेते नजर आए। घर की नक्काशी और ड्राइंग रूम में रखे सामान से साफ झलकता है कि इनकी कीमत करोड़ों में होगी। घर को गर्म रखने के लिये स्ट्रालाइज ब्लोअरों का उपयोग किया गया ह। घर में दो किचन है। कोठी के हर फ्लोर में ड्राइंग रूम है। इसके साथ ही एकांत के पलों को जीने के लिये कॉफी गैलरी अलग से है। कोठी का सामान खाली करने के लिए 50 से अधिक ट्रकों को बुलाना पड़ा। बार, स्वीमिंग पूल, टेनिस कोर्ट, सिनेमा थियेटर, सन बाथ के लिए ओपन टैरिस, कॉफी गैलरी, मंदिर आदि की सुविधा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई करोड़ के सामान अभीतक खाली किए जा चुके हैं। अभी भी करोड़ों रूपये के फर्नीचर सहित अन्य बेशकीमती सामान इस कोठी के अंदर है। बताया जा रहा है कि कई करोड़ की सिर्फ कोठी ही है।