कोई कर रहा मार्मिक अपील तो कोई दिखा रहा दबंग स्टाइल
देहरादून।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर सक्रिय नेताओं का अलग-अलग अंदाज नजर आ रहा है। किसी का मार्मिक वीडियो चल रहा है तो कोई अपना दबंग स्टाइल दिखा रहा है। कोई सामाजिक तो कोई राजनीतिक सक्रियता को दर्शा रहा है। रोचक मीम्स, पोस्टर के बीच नेताओं के लाइव स्ट्रीमिंग और ई-संवाद भी शुरू हो गए हैं।
कांग्रेस में बदरीनाथ सीट से दावेदारी जा रहे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने एक इमोशनल वीडियो अपने पेज पर शेयर किया है। ‘मेरा जीवन वृत्तांत’ शीर्षक वाले इस वीडियो को उन्होंने पेज पर पिन भी किया है। डाक्यूमेंट्री स्टाइल में बने इस वीडियो के जरिये वह भावनात्मक अपील करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत गढ़वाली भाषा में करते हुए भंडारी इसमें अपनी जीवनी और संषर्घ के बारे में बता रहे हैं।
वहीं खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का अंदाज सोशल मीडिया पर भी नहीं बदला है। उनके फेसबुक पेज पर लास्ट पोस्ट छह दिन पुरानी है। इसमें वह पुष्कर धामी का आभार जता रहे हैं पर अंदाज वही है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। बाकी उनके पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी चल रहे हैं। किसी में वह अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं तो किसी में ट्रैक्टर के ऊपर चढ़कर अभिभावादन कर रहे हैं। अन्य नेताओं के भी अलग-अलग तरीके के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं।
बोल पगली दिल से ‘फलां’ नेता फिर से
देहरादून। 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन मतदान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस मौके को भी खूब भुनाया जा रहा है। कुछ नेताओं को लेकर रोचक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इसमें ऊपर टैग लिखा है, 14 फरवरी 2022। एक लड़का लड़की को प्रपोज करते हुए दिखाया है। साथ में लिखा है ‘बोल पगली दिल से ‘फलां’ नेता फिर से।’ कई नेताओं के नाम से इस तरह के पोस्ट चल रहे हैं। इस तरह के पोस्ट खुद के एकाउंट से नहीं बल्कि, समर्थक पोस्ट कर रहे हैं।
हरीश रावत ने मंदिर के वीडियो शेयर किए
देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत सोशल मीडिया पर इनदिनों अपनी धार्मिक छवि भी दिखा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए का वीडियो शेयर किया। शनिवार को उनके फेसबुक पेज से केदारनाथ का वीडियो फिर से शेयर हुआ, जिसमें त्रिशूल और डमरू के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में महादेव के जयघोष भी सुनाई दे रहा है। उधर, सीएम धामी ने भी धार्मिक गतिविधियों, गायों का निवाला खिलाते हुए कि तस्वीर हाल में शेयर की हैं।
सीएम पुष्कर धामी कर रहे ई-जनसभा
देहरादून। जनसभाओं पर रोक के चलते भाजपा ने ई-जनसभा का नया तरीका निकाला है। फेसबुक के जरिये सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ई-जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने दो दिन के भीतर बदरीनाथ और सोमेश्वर विधानसभा के लोगों के साथ फेसबुक पेज पर ई-जनसभा की। इससे पहले इसके प्रोमो भी जारी किए गए। इन लाइव वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने शेयर भी किया है। पूर्व सीएम हरीश रावत भी वीडियो संदेश अपने पेज पर जारी कर रहे हैं। कई स्ट्रीमिंग भी कर रहे हैं।