दून के अवनीश थापा भरेंगे अब आसमां में उड़ान

देहरादून। जन केसरी
दून के गढ़ी कैंट निवासी अवनीश थापा वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। अब वे आसमां में उड़ान भरने को तैयार हैं। फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है। रिस्तेदार फोन कर अवनीश तथा उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं।
अवनीश के पिता हरिओम थापा ने बताया कि हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद बेटा फ्लाइंग ऑफिसर बन गया है। उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही जिद्दी था। उसकी जिद्द थी कि वे पायलट ही बनेगा। आज उसने अपना सपना पूरा किया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय एफआरआई से पढ़ाई करने के बाद पंतनगर कॉलेज से बीटेक किया। बीटेक के बाद एयरफोर्स में पायलट बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। शनिवार को पास आउट होकर अवनीश वायु सेना में सैन्य अफसर बने। जिसके बाद से पूरा परिवार अवनीश पर गौरावंति महसूस कर रहा है। अवनीश के पिता भी वायू सेना से सेवानिवृत हैं। जबकि अवनीश का बड़ा भाई आकाश बंगलौर से एमबीए कर रहा है। मां माया थापा गृहणी हैं।