दस हजार करोड़ की संपत्ति पर राज करता है किडनीकांड का मास्टर माइंड अमित
देहरादून। जन केसरी
आपको यह खबर पढ़कर थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा कि एक डॉक्टर के पास दस हजार करोड़ रूपये कहां से आए। लेकिन यह सच है। डॉ अमित राउत काले धंधे से दस हजार करोड़ की संपत्ति का आज मालिक है। यह अमित वहीं है जिसने देहरादून के डोईवाला लालतप्पड के गंगोत्री चेरिटेबल अस्पताल में किडनी रैकेट चलाता था। पुलिस ने डॉ अमित सहित अभी अन्य पांच आरोपियों को अभीतक जेल भेजने में कामयाब रही है। डॉ अमित को पुलिस ने हरियाणा के पंचकुला से गिरफ़्तार किया है।
किडनी के काले धंधे का मास्टर माइंड डॉ अमित राउत करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका है। देश के हर कोने में अमित राउत की संपत्ति है। कनाडा, आस्टेलिया, ग्रीस और हांगकांग में भी संपत्ति है। देहरादून की बात की जाए तो यहां डोईवाला में अमित ने कुछ माह पहले ही 50 बीघा जमीन खरीदी थी। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मुंबई में ही 80 करोड़ के होटल के अलावा हॉस्टल और तीन मकान है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उसकी प्रापर्टी है। इस फोटो में जो शख्त चश्मा पहनकर खड़ा है, यही है किडनी का काला धंघा करने का मास्टर माइंड डॉ अमित राउत।