बिहार के इस जांबाज ने नौ सेना में अधिकारी बन पिता का सपना पूरा किया
सिवान। जन केसरी
ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी) चेन्नई से पासिंग आउट परेड में पासआउट होकर बेटे ने नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर पिता और अपने परिजनों का सपना पूरा किया। बेटे को सब लेफ्टिनेंट बनने से परिवार में खुशी की लहर है। परिजन फोन कर लगातार बधाई दे रहे हैं।
सब लेफ्टिनेंट निखिल सिंह के पिता रवेंद्र सिंह निवासी फलपुरा ब्लॉक हसनपुरा जिला सिवान ने कहा कि उनका सपना था कि उनके तीनों बेटे भारतीय सेना के माध्यम से देश की रक्षा और सेवा करें। वो पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि निखिला उनका सबसे छोटा लड़का है। सैनिक स्कूल गोपालगंज से स्कूल करने के बाद एनडीए निकाला। इसके बाद कठिन ट्रेनिंग लेने के पास पास आउट हुआ है। चाचा अखिलेश सिंह ने बताया कि निखिल का बड़ा भाई नेवी में रहा तथा दूसरे भाई ने हाल ही में बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट निकाला है। जबकि निखिल के पिता रवेंद्र सिंह पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैं। उन्होंने कहा कि इस खुशी के बाद पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। खासकर युवाओं में ज्यादा जोश है।